Kangna Sharma का नया पिंक लुक इंटरनेट पर हुआ वायरल | जानिए इस ग्लैमरस ड्रेस के पीछे की कहानी

Mr.Dixit
0

फैशन और ग्लैमर की दुनिया में Kangna Sharma का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता, कंगना अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए पहचानी जाती है ,हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में Kangna ने एक बेहद खूबसूरत और यूनिक पिंक स्टोन स्टडेड ड्रेस पहनी है, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे है।

Kangna Sharma का नया पिंक लुक इंटरनेट पर हुआ वायरल | जानिए इस ग्लैमरस ड्रेस के पीछे की कहानी
Kangna Sharma का नया पिंक लुक इंटरनेट पर हुआ वायरल | जानिए इस ग्लैमरस ड्रेस के पीछे की कहानी


Kangna Sharma का ये लुक क्यों है खाश?

बात करे कंगना के लुक की तो उनका लुक बेस तो हमेशा ही अलग और खाश होता है,पर यह  लुक इसलिए भी खास है क्योंकि यह न केवल ग्लैमरस है, बल्कि इसमें एक रॉयल टच भी दिया गया हैहै। ड्रेस एक साइड ऑफ-शोल्डर है जिसमें पर्ल्स और स्टोन का वर्क किया गया है। उनका कॉन्फिडेंस और पोज़िंग स्टाइल इस आउटफिट को और भी आकर्षक बना रही है।

Credit: Instagram 


फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन 

अगर आप भी कुछ ट्रेडिंग और नया कुछ ढूंढ़ रहे हैं, तो Kangna Sharma का यह लुक एक परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है,आपके लिए।यह ड्रेस खासकर फैशन शूट्स, म्यूजिक वीडियोज़ या हाई प्रोफाइल इवेंट्स के लिए परफेक्ट हो सकती है।

Credit: Instagram 


सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ

Kangna Sharma के इस लुक और ड्रेस को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है, इंस्टाग्राम पर उन्हें अब तक 13K+ लाइक्स मिल चुके हैं, और इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है,फैंस उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top