ये 5 बॉलीवुड स्टार्स अब गाँव में रह रहे हैं – वजह जानकर चौंक जाएंगे!

Mr.Dixit
0

 आज हम बात करने वाले है, बॉलीवुड के 5 ऐसे सितारों के बारे में जो एक समय बहुत बड़े स्टार रहे है लेकिन अब वे बेहद सादा जीवन जीना पसंद करते हैं!

5 बॉलीवुड स्टार्स जो अब गाँव में रह रहे हैं – वजह जानकर हैरान रह जाएंगे


1. जैकी श्रॉफ – गांव के फार्महाउस में सादगी भरी जिंदगी
बॉलीवुड के जग्गू दादा के नाम से प्रसिद्ध जैकी श्रॉफ अपने समय के बहुत बड़े सुपरस्टार रहे है,उन्होंने परिंदा, रामलखन,हीरो, और देवदास जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी है,इतने बड़े सुपरस्टार होने के बाद भी वह सबके साथ बड़े ही बिनम्र भाव से पेश आते है, उनका पेड़ पौधो के साथ एक अलग प्रेम है, उनका मुंबई के पास पानीवले गांव में फॉर्महाउस है। जहां वह खेती करते है, और पेड़ पौधो के बीच अपना ज्यादातर समय बिताते है, वह जहां भी जाते है अपने साथ एक छोटा पौधा हमेशा रखते है!



4. रवीना टंडन – पहाड़ियों में सुकून भरी जिंदगी
अखियों से गोली मारे गर्ल रवीना टंडन का ये गाना बहुत प्रसिद्ध हुआ था, और आज भी लोगों की ज़वान पर है। फिल्मों में अब वह बेहद कम नजर आती है, लेकिन एक समय रवीना ने बॉलीवुड में अपने टिप टिप बरसा पानी और कई सुपरहिट गानों से आग लगा रखी थी। उन्हें नेचर से जुड़े रहना बहुत पसंद है, उनका एक फार्महाउस महाराष्ट्र के लोनावला के पास कामशेत में है। जहां वह अपनी फैमिली के साथ अपना फ्री समय बिताती हैं नीचे वीडियो में आप उनके फॉर्म हाउस का पूरा वीडियो देख सकते है!👇




2. धर्मेंद्र – लोनावला के फार्महाउस में प्राकृतिक जीवन
अपने टाइम के "ही-मैन" कहे जाने वाले धर्मेंद्र जिन्होंने पांच दशकों के अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया जिसमें ,इंसानियत केदुश्मन', 'लोहा', 'आग ही आग', 'मर्द की जुबान',और शोले जैसी हिट फिल्में दी। अब उनकी उमर 80 साल से ऊपर की हो गई है और वे अक्सर लोनावला में अपने फार्महाउस पर रहते हैं जहाँ वह सब्जियां उगाते हैं और प्रकृति के बीच रहना पसंद करते!



3. जूही चावला – ऑर्गेनिक फार्मिंग की शौकीन
जूही चावला काफ़ी समय से फिल्मों से दूर है, लेकिन उन्होंने कई हिट फिल्में दी है,और कई पुरस्कार जीते है। उनका वसई में एक फॉर्महाउस है। जहां वह  फार्मिंग करती है, कोरोना के समय भी वह किसानों के लिये आगे आई थी।पर्यावरण और स्वास्थ्य को लेकर वह सजग रहती है!



5. नाना पाटेकर – जमीन से जुड़े एक सच्चे इंसान
नाना पाटेकर हमेशा से ही अपना जीवन सादगी से जीते आए है, वह बेहद ही सरल और साफ दिल के व्यक्ति है। वह अपने गांव राजगढ़ में ही ज्यादातर रहते है , और वहां खेती करते साथ ही गरीब किसानों की मदद भी करते है!


चमक धमक भरी दुनिया से ऊब कर अब बड़े सितारे गांव की ओर जा रहे है। जहां उन्हें शांति और मानसिक सुकून मिल सके, 


💬 आपको क्या लगता है क्यों जा रहे है सितारे अब गांव की ओर नीचे comment में बताओ👇


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top