बॉलीवुड के दबंग यानी हम सबके चहेते सलमान खान,आज हम बात करने वाले है।उनकी फिटनेस की 58 साल के होने के बाद भी वह कैसे अपने आप को इतना फिट रखते है, चलिए जानते है!
 |
Credit: instagram |
सलमान खान अपनी बॉडी और अपनी ग्रांड पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते है। उनकी बॉडी का हर कोई फैन है खासकर लड़कियां, जब भी वह कोई फिल्म करते है तो लड़कियां उनके उस सीन का बेसब्री से इंतजार करती है कि कब सलमान अपनी शर्ट खोलकर बॉडी दिखाएंगे
कार्डियो: सलमान सुबह साइक्लिंग,रनिंग और स्विमिंग करना जैसी एक्टिबी करते है ताकि वह अपने हार्ट को हेल्दी रख सके!
वेट ट्रेनिंग: अपनी बॉडी को शेप और मसल्स की स्ट्रेंथ के लिए वेट ट्रेनिंग करते है!
बॉक्सिंग और हॉर्स राइडिंग: सलमान अपने स्टेमिना को बढ़ाने के लिए बॉक्सिंग और अपने फॉर्महाउस पर हॉर्स राइडिंग भी करते है!
🥗 डाइट प्लान
अपनी डाइट को लेकर भी सलमान स्ट्रिक्ट है,वह शुगर और जंग फूड को अवॉयड करते है!
ब्रेकफास्ट: में अंडे, ओट्स और दूध रोती ज्यादातर खाना पसंद है!
लंच: में रोटी, ब्राउन राइस, ग्रीन वेजिटेबल्स और चिकन/फिश खाना उन्हें पसंद है
डिनर: में राइस ग्रिल्ड फिश,चिकन और सलाद बाला पौष्टिक खाना खाते है!
मानसिक फिटनेस भी ज़रूरी है
बाहरी फिटनेस के साथ साथ मानसिक फिटनेस भी बहुत जरूरी होती है,और इसके लिए सलमान पेंटिंग करना जो की उनकी हॉबी है, अपने फॉर्म हाउस पर गार्डनिंग करना,अकेले समय बिताने ये सब भी करते है!
सलमान ने कई इंटरव्यू में बताया है कि अब वह न ड्रिंक करते है,न ही स्मोकिंग करते है उन्होंने सब छोड़ दिया है। और पिछले 30 सालों से हेल्दी लाइफस्टाइल को जी रहे है!
सलमान अपने इंस्टाग्राम पर भी फिटनेस की वीडियो ओर फोटो डालते रहते है, और वह हमेशा सबको जिम जाने के फिट रहने की सलाह देते है!
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और बताएं – आपकी फिटनेस मोटिवेशन कौन है?