सलमान खान को कौन-सी बीमारी है? जानिए उनके हेल्थ से जुड़ी अनकही सच्चाई

Mr.Dixit
0
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जिन्हें उनके फैंस दबंग टाइगर और भी कई नाम से बुलाते है, जो बॉलीवुड में सबसे फिट एक्टरों में से एक माने जाते है,हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा शो पर अपनी बीमारी का खुलासा किया है,

इस खबर को सुनकर उनके फैंस बहुत ज्यादा चिंतित हैं, चलिए जानते हैं उनको कौन कौन सी बीमारी है और इससे उन्हें क्या खतरा हो सकता है।


1.ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (Trigeminal Neuralgia)
 
इस बीमारी से चेहरा पर तेज झटके के समान दर्द होता है,ऐसा लगता है जैसे कोई करंट मार रहा हो,इसे suicide disease" भी कहा जाता है, इसका दर्द कभी कभी बर्दाश्त के बाहर होता है, इससे कि रोगी को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है ।

सलमान खान को कौन-सी बीमारी है?
Credit: instagram 

2.ब्रेन एन्यूरिज्म (Brain Aneurysm)


ये एक ऐसी बीमारी है जिससे रोगी के मस्तिष्क की नसों में गुब्बारे जैसी (ballooning) फैलाव और सूजन आ जाती है,अगर ये फट जाए तो मस्तिष्क में खून का सिसाब हो सकता है,जिससे कारण इंसान की जान भी जा सकती है।

3.एरटेरियोवेनस मालफॉर्मेशन (AVM)

इस बीमारी में दिमाग की नसों का गलत कनेक्शन होता है, जिसके कारण ब्लड फ्लो बिगड़ता है, जिसकी वजह से सिर दर्द होना , चक्कर आना, दौरे पड़ना जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है,ये बीमारी जन्म से भी हो सकती है,

सलमान खान को कौन-सी बीमारी है?
Credit: instagram 

इतनी बीमारियां होने के बाद भी वह अपनी फिल्मों में स्टंट , और ऊर्जा के साथ काम करते रहे और लगातार काम कर रहे है, सलमान खान एक सुपरस्टार के साथ- साथ एक फाइटर और अच्छे नागरिक भी हैं वह हमेशा सबकी मदद करते रहते है उनकी लाइफ से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top