कुछ केस बंद हो जाते हैं... पर सच कभी नहीं छुपता!
जी हां हम बात कर रहे है शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म देवा के बारे में, इसका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है ,इसे देखकर लगता है,क्या ये फिल्म बनेगी 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म
![]() |
Shahid Kapoor की Deva Movie का First Look आया सामने – क्या बनेगी 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म? |
🎬 फिल्म में क्या है खाश ?
फिल्म की खाश होने की बहुत सी वजह है, फिल्म में दमदार डायलॉग धमाकेदार म्यूजिक, एक्शन सीन और इंट्रेस्टिंग कहानी जो बंद हो चुके एक केस से शुरू होती है ,साथ साथ एसीपी देवा यानी शाहिद कपूर का खतरनाक लुक, फिल्म में वह एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे है,जिसमें वह सिस्टम से ऊपर उठकर काम करते है।
🎭फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े नजर आएगी, साथ ही पावेल गुलाटी जो कि देवा के साथी बने हुए है, फिल्म का निर्देशन रोज़शम एंड्रयूज ने किया है ,जिन्होंने मलयालम में अपने निर्देशन में बड़ी हिट दी है , हिन्दी सिनेमा में ये उनकी पहली फिल्म है।
💰 फिल्म का बजट
बात करे फिल्म के अनुमानित बजट की तो 70करोड़ के आस पास का बताया जा रहा है, फिल्म को Zee Studios और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई और गोवा में हुई है।
📺 फिल्म कब होगी रिलीज
फिल्म सिनेमाघरो में 31जनवरी 2025 को आएगी, वही बात करे इसके ओटीटी रिलीज की तो फिल्म दिसम्बर के लास्ट तक हमे ओटीटी पर देखने को मिलेगी फिल्म का टीजर रिलीज़ हो गया है, फैंस काफी एक्साइटेड हैं, शाहिद के नए लुक को देखने के लिए।
📈 क्या बनेगी बड़ी हिट?
शाहिद का लुक और फिल्म के ट्रेलर को देखकर तो लग रहा है,फिल्म 2025 की एक बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है, इसका पहले दिन का अनुमानित कलेक्शन 15 करोड़ तक हो सकता है।
ये भी पढ़ें:-Ajay Devgn की दमदार वापसी: Son of Sardaar 2 का नया पोस्टर देख फैंस हुए दीवाने