शेफाली जरीवाला की 42 की उम्र में मौत: क्या फिट लोग भी हार्ट अटैक से नहीं बच सकते?

Mr.Dixit
0

बॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला की अचानक निधन की खबर से सब हैरान है,किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा की सच में शेफाली हमारे बीच नही रही, सिर्फ 42 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट से उनका निधन हो गया हैं।

शेफाली जरीवाला की 42 की उम्र में मौत: क्या फिट लोग भी हार्ट अटैक से नहीं बच सकते?
शेफाली जरीवाला की 42 की उम्र में मौत


कार्डिएक अरेस्ट ने ली जान: फिटनेस भी नहीं बनी ढाल

शेफाली जरीवाला को अचानक कार्डिएक अरेस्ट आया और उनकी जान चली गई,जबकि शेफाली अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती थी,कार्डिएक अरेस्ट में दिल अचानक काम करना बंद कर देता है, और इंसान की मौत हो जाती है,दिन प्रतिदिन यह समस्या बढ़ती ही जा रही है।

शेफाली जरीवाला की 42 की उम्र में मौत
Credit: instagram 

42 की उम्र में आखिरी सफर: पार्थिव शरीर पहुंचा घर
पोस्टमार्टम होने के बाद उसके शब को घर लाया गया ,जहां पर बॉलीवुड के बड़े बड़लोग ओर शेफाली को चाहने वाले उन्हें अंतिम बार देखने आए थे,उसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ओशिवारा श्मशान घाट ले जाया गया,जहां कभी सिद्धार्थ शुक्ला को भी विदाई दी गई थी।



पति पराग ने दिया कंधा, मां का रो-रोकर बुरा हाल
शेफाली के पति पराग त्यागी ने उन्हें रोते हुए कंधा दिया वहीं, उनकी मां सुनीता जरीवाला का रो रोकर बुरा हाल हो गया, भावुक वीडियो सामने आया है,जिसमें वो अपनी बेटी को आखिरी बार देखती नजर आईं।

शेफाली जरीवाला की 42 की उम्र में मौत
Credit: instagram 


अंतिम दर्शन में उमड़ा बॉलीवुड: सुनिधि चौहान से लेकर आरती सिंह तक
शेफाली की यात्रा में बॉलीवुड और टीवी से कई लोग शामिल हुए,जिसमें से कुछ नाम है, सुनिधि चौहान,आरती सिंह, हिंदुस्तानी भाऊ, माहिरा शर्मा ,इनमें से कुछ उनके साथ बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे है, माहिरा शर्मा का शेफाली की मौत के बाद रो रोकर बुरा हाल है।

शेफाली जरीवाला की 42 की उम्र में मौत
Credit: instagram 

शेफाली की मुस्कुराहट रह जाएगी यादों में
शेफाली एक एक्टर के साथ साथ पॉजिटिव पर्सनालिटी थीं। वह हमेशा अपने हसमुख वीडियो और अपनी फिटनेस के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थी,उनके इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज़्यादा चाहने वाले है। पर अब उनकी मुस्कुराहट हम सबकी यादों में रह जाएगी🙏।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top