Shefali Jariwala की मौत की भविष्यवाणी? वायरल हुआ Paras Chhabra का वीडियो

Mr.Dixit
0

 शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है,जबकि वह अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती थी,उनकी निधन की खबर से सब शॉक है।

Shefali Jariwala की मौत की भविष्यवाणी? वायरल हुआ Paras Chhabra का वीडियो
Shefali Jariwala की मौत की भविष्यवाणी? वायरल हुआ Paras Chhabra का वीडियो


वायरल हो रहा है पारस छाबड़ा का पुराना वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पारस छाबड़ा अपने पॉडकास्ट शो "आबरा का डाबरा"में शेफाली के के साथ कुछ गलत या मौत होने की संभावना का जिक्र करते हैं। वह कहते है..
"आपके घर में चंद्र, केतु और बुध बैठे हैं। चंद्र और केतु का एक साथ होना अच्छा नही होता, यह किसी बुरी घटना या किसी की मौत का संदेश है, वीडियो देखें 👇



पारस छाबड़ा का टूटा दिल
शेफाली की मौत के बाद पारस छाबरा काफी दुखी है, वह उनके करीबी दोस्त थे,और और गणपति के समय पर शैफाली ने उन्हें अपने घर भी बुलाया था, वीडियो में शेफाली पारस को गणपति  से मन्नत मागने को भी कहती है।

शेफाली की मौत के बाद पति पर छिड़ा विवाद
शेफाली के पति पराग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें वह अपने कुत्ते को टहलाते नजर आ रहे है, तो शेफाली फैंस वीडियो देखकर आपत्ति जता रहे , लोगो के बोला पहले शोक तो मना लेता।

Shefali Jariwala की मौत की भविष्यवाणी? वायरल हुआ Paras Chhabra का वीडियो


कौन हैं पारस छाबड़ा?
पारस छाबड़ा टीवी का एक पहचान हुआ चेहरा है, उन्होंने अपने करियर की शुरआत mtv स्प्लिट्सविला 5 से की थी, उन्होंने कई टीवी शो किये हैं ,सबसे ज्यादा पहचान बिग बॉस 13 में मिली , शेफाली और पारस की दोस्ती बिग बॉस के घर में हुई थी।




फैंस में दुख की लहर
शेफाली की मौत के बाद उनके चाहने वाले बहुत दुखी है,किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा कि शेफाली अब हमारे बीच नही रही , महज 42 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया,हम उनकी 
अपनी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते है, और उनके परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करते है।


ये भी पढ़ें:-शेफाली जरीवाला की 42 की उम्र में मौत: क्या फिट लोग भी हार्ट अटैक से नहीं बच सकते?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top