"कैमरे के सामने चेहरा छुपाते नजर आए ईशा और अभिषेक, क्या फिर से शुरू हो गई लव स्टोरी?"

Mr.Dixit
0

 बिग बॉस 17 की चर्चित जोड़ी ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार साथ में फिर आए नजर आए है। कैमरा देखकर दोनों ने छुपाया अपना-अपना चेहरा।

"Esha Malviya and Abhishek Kumar Viral Video in Mumbai July 2025"
वायरल वीडियो में साथ नजर आए ईशा-अभिषेक।


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार को मुंबई की सड़कों पर एक साथ कार में देखा गया है। पैपराज़ी ने उन्हें पहचान लिया और उन्हें नाम से पुकारा भी पर दोनों ने अपना मुंह छुपा लिया और कोई जवाब नहीं दिया। अभिषेक ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड है, इससे पहले दोनों को बिग बॉस 17 में साथ देखा गया था।वहां पर ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ ने भी बीच शो में एंट्री मारकर सबको हैरान कर दिया था और तीनों ने शो में जमकर हंगामा किया। अब एक बार फिर दोनों नजदीकिया बढ़ती नजर आ रही है।




‘बिग बॉस 17’ से शुरू हुई थी ये कहानी

ईशा और अभिषेक की लव स्टोरी कलर्स टीवी के शो ‘उडारियां’ से शुरू हुई थी। वहां से दोनों एक दूसरे कों पसंद करने लगे और डेट किया। लेकिन दोनों का रिलेशन ज्यादा दिन नहीं चला और ब्रेकअप हो गया। उसके बाद ईशा की लाइफ में आए समर्थ जुरेल ,जब तीनों एक साथ बिग में आए तो इस लव ट्रायंगल और इनके झगड़ों ने दर्शकों को तो खूब एंटरटेन किया लेकिन शो खत्म होते होते ईशा और समर्थ का भी रिश्ता खत्म हो गया।



'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में फिर दिखी केमिस्ट्री

ईशा हाल ही में 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के सेट पर अपने न्यू सॉन्ग शेकी -शेकी , की प्रमोशन के लिए गई थी। जहां पर दोनों की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली ।दोनों खूब मस्ती करते हुए और ईशा अभिषेक को डांस स्टेप सिखाते हुए भी नजर आई।



क्या फिर से शुरू हो गया है रिश्ता?

ईशा मालवीय और अभिषेक ने अभी अपने रिश्ते के बारे में किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की है,लेकिन वायरल वीडियो को देखकर उनके फैंस यही अंदाजा लगा रहे है, कि दोनों के बीच दूरियां खत्म हो गई है, और अब फिर दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। लेकिन कई फैंस और यूजर्स मजे लेने से पीछे नहीं हट रहे एक ने कहा इन दोनों ने भी ‘सैयारा’ मूवी साथ में देख ली' तो कोई उनके सपोर्ट में लिखता है,प्लीज उन्हें ट्रोल मत करिए।"



ये भी पढ़ें:-तारा सुतारिया ने रैंप वॉक के दौरान जो किया, उससे उनके रिश्ते की सच्चाई सामने आ गई!


ये भी पढ़ें:-लिप फिलर हटवाते ही बिगड़ गया उर्फी जावेद का चेहरा – फोटो देख फैंस भी रह गए दंग!




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top