"सलमान खान की 90s की तस्वीरें कभी इतने मासूम दिखते थे सलमान खान!"

Mr.Dixit
0

 सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान 90s में दिखते थे इतने मासूम कि लाखो लड़कियां उनकी दीवानी थी।

सलमान खान की 90 के दशक की अनदेखी तस्वीर

सलमान खान बॉलीवुड का एक ऐसा नाम जो ब्रांड है,सलमान खान का चलने का स्टाइल हो या बोलने का स्टाइल हो पूरी दुनिया उनकी दीवानी हैं। वह जहां भी जाते है वहां का माहौल ही अलग हो जाता है। साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म बीवी हो तो ऐसी से उनका डेब्यू हुआ लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म 'मैने प्यार किया' से।

Rare and unseen photo of Salman Khan from the 90s
Image source:- Pintrest 


90s का दौर जब हर दिल धड़कता था ‘प्रेम’ के लिए


बॉलीवुड के भाईजान का करियर हमेशा ही हिट रहा है, पर 90s में अपने शिखर पर था। मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘करण अर्जुन’, ‘जुड़वा’ और ‘बीवी नं.1’ जैसी हिट फिल्मों से उनकी पूरी दुनिया फैन हो गई और उनकी सबसे ज्यादा फैन थी लड़कियां। ये तस्वीरें 90s के उस सुनहरे दौर की याद दिला रही हैं।

Salman Khan ki 90s ki rare aur unseen photo
Image source:- Pintrest 


उस दौर का फैशन और सलमान का अंदाज़


90s के फैशन ट्रेंड्स में सलमान खान हमेशा आगे ही रहे है। शर्ट की कॉलर ऊपर रखना, बड़ी पेंट पहनना उनका ये ट्रेंड दुनिया ने खूब फॉलो किया के कुछ तो आज भी करते है।

Salman Khan ki 90s ki rare aur unseen photo
Image source:- Pintrest 


90s के सलमान खान और आज के सलमान में सिर्फ उम्र का ही फर्क है, जुनून और फिटनेस आज भी बिल्कुल वही है। 

Salman Khan ki 90s ki rare aur unseen photo
Image source:- Pintrest 

आपको सलमान खान की कौनसी पुरानी फिल्म पसंद है कमेंट में बताओ 👇 

 

ये भी पढ़ें:-सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड कौन थी। Salman Khan Frist Girlfriend


ये भी पढ़ें:-सलमान खान को कौन-सी बीमारी है? जानिए उनके हेल्थ से जुड़ी अनकही सच्चाई




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top