हाफ-शेर हाफ-मानव! 'महावतार नरसिम्हा' में दिखेगा वो अवतार जिसे आज तक किसी ने नहीं देखा
Mr.Dixit
जुलाई 25, 2025
0
‘Mahavatar Narasimha एक भारतीय पौराणिक कहानी प्रह्लाद और नरसिंह भगवान की जिसे फिल्म के जरिए अब बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। चलिए जानते है फिल्म के बारे में रोचक बातें।
महावतार नरसिम्हा फिल्म 2025 की रिलीज तारीख
ये फिल्म भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की कहानी पर आधारित है। जिसमें हिरण्यकश्यप के अत्याचार और संत प्रह्लाद और उनकी अटूट भक्ति को दिखाया गया है। हिरण्यकश्यप जो स्वयं को भगवान से बढ़कर मानता है । अपनी ताकत से सभी को डरता है, विष्णु की पूजा करने से रोकता है। और उनके परम भक्त प्रह्लाद पर अत्याचार करता हैं। तब भगवान विष्णु हाफ-शेर हाफ-मानव नरसिंह अवतार लेकर आते हैं और धर्म की स्थापना करते है।
क्यों ये फिल्म खास है?
Mahavatar Narsimha भारत की पहली बड़ी 3D ऐनिमेशन फिल्म है,इससे पहले कोई भी फिल्म इस तरह से नहीं बनी है।यह फिल्म Kleem Productions और Hombale Films द्वारा बनाई गई है। इस प्रोडक्शन ने पहले भी kgf, और kantara जैसी बड़ी हिट फिल्में दी है।
फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में?
बात करे फिल्म की स्टारकास्ट की तो इस फिल्म में कोई भी स्टार नहीं है,ये फिल्म पूरी तरह से 3D एनिमेटेड है। 9 जुलाई को इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ था , ट्रेलर ने जबरदस्त एनीमेशन देखने को मिल रहा है।वही फिल्म का निर्देशन अश्वनी कुमार ने किया है, फिल्म के लेखक जयपुर्णा दास और रूद्र घोष है।
फिल्म कब रिलीज होगी?
फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, और मलयालम भाषाओं के साथ। फिल्म के ट्रेलर को जनता बहुत पसंद कर रही है,ये एक बड़ी फिल्म साबित हो सकती है।
नमस्ते! मेरा नाम सुमित है, मैं एक कंटेंट राइटर हूं,और मैं बॉलीवुड की दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट और दिलचस्प खबरें आप तक पहुंचाता हूं। फिल्मों, सितारों और मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट को मैं अपने अंदाज़ में आपके सामने लाने की कोशिश करता हूं। अगर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए SEO फ्रेंडली और यूनिक आर्टिकल्स की ज़रूरत हो, तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मैं आपके लिए आपके टॉपिक के अनुसार प्रोफेशनल कंटेंट तैयार कर सकता हूं। E-mail: panditsumit654@gmail.com