लिप फिलर हटवाते ही बिगड़ गया उर्फी जावेद का चेहरा – फोटो देख फैंस भी रह गए दंग!

Mr.Dixit
0

Side Effects Of lip fillers: उर्फी ने सोशल मीडिया पर बताया है,की उन्होंने लिप फिलर हटवाया है। जिसके बाद उनका चेहरा पूरी तरह बिगड़ गया है।

Urfi Javed Lip Filler Gone Wrong Viral Photo
Image source: instagram 

 उर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी फैशन को लेकर चर्चा में रहती है,लेकिन इस बार चर्चा में आने की वजह है उनका सूजा हुआ चेहरा। उर्फी ने सोशल मीडिया पर बताया है,की उन्होंने लिप फिलर हटवाया है। जिसके बाद उनका चेहरा पूरी तरह सूज गया है। चलिए जानते है क्या होता है लिप फिलर और उसके साइड इफेक्ट्स के बारे में।



क्या है लिप फिलर, जिसे हटवाने के बाद बिगड़ गया उर्फी का चेहरा?

लिप फिलर एक कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट होता है जिसमें होंठों को भरा और मौटा दिखाने के लिए हायालुरोनिक एसिड या दूसरी तरह के एसिड को होठों में इंजेक्ट किया जाता है ताकि होंठ सुंदर दिखें। इसका असर 6 महीने से 1साल तक रहता है।



लिप फिलर के नुकसान – जो उर्फी को भुगतना पड़ा

लिप फिलर से जुड़ी कुछ कॉमन परेशानियाँ जो जैसे: चेहरा पूरी तरह सूज जाना और लाल पड़ जाना, चेहरे पर जलन होना ओर दर्द होना,इंजेक्शन साइट पर गांठें या क्लॉट्स पड़ जाना,और एलर्जी या किसी तरह का संक्रमण हो जाना ये दिक्कतें और भी बढ़ सकती है अगर सही तरह से देखभाल नहीं की जाए तो। 


लिप फिलर र्ट्रीटमेंट का खर्च

लिप फिलर र्ट्रीटमेंट का खर्च आमतौर पर हर डॉक्टर और उसके क्लिनिक पर निर्भर करता है,लेकिन भारत में लगभग इसको करवाने का खर्च ₹20000 से ₹50000 तक हो सकता है और बड़े शहर और बड़े डॉक्टर के पास इसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती है।


क्वालिफाइड डॉक्टर का चयन करें

ये बहुत जरूरी है कि आप किसी भी कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट से पहले डॉक्टर और क्लिनिक के रिजल्ट अच्छे से चेक करे। किसी सस्ते या अंजान क्लिनिक में जाना आपके लिए भरी पड़ सकता है।


ट्रीटमेंट से पहले स्किन टेस्ट कराएं

लिप फिलर ट्रीटमेंट करने से पहले आमतौर पर डॉक्टर कुछ टेस्ट करते है ताकि पता लगाया जा सकते आपको किसी तरह की कोई एलर्जी तो नहीं है। ताकि ट्रीटमेंट के बाद आगे चलकर आपको किसी तरह की समस्या न हो ये टेस्ट करवाना बहुत जरूरी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top