Nora Fatehi एयरपोर्ट पर रोती हुई नजर आईं – क्या है इस इमोशनल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

Mr.Dixit
0

नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,6 जुलाई को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, वह भावुक और रोती नजर आ रही है ,चलिए जानते है वीडियो की सच्चाई 

Nora Fatehi crying at Mumbai airport, emotional moment goes viral


नोरा फतेही जहां भी जाती है,अपनी प्यारी मुस्कान और डांस से सबका दिल जीत लेती है,उनका अपने फैंस के लिए भी हमेशा सरल स्वभाव रहता है,लेकिन कल उन्हें जब मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो वह कुछ भावुक नजर आई। वहा उनके कुछ फैंस और मीडिया भी मौजूद थी। पर उन्होंने न ही किसी से कोई बात की न ही किसी को सेल्फी दी बस वहां से रोते हुए निकल गई !


📸 वीडियो में क्या दिखा?
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है,नोरा अपनी गाड़ी से उतरती है,उन्होंने काले रंग के कपड़े और काला चश्मा लगाया है, नोरा गाड़ी से रोते हुए उतरकर अंदर की ओर जा रही होती है, वहां उनका एक फैंस उनकी तस्वीर लेने के लिए रास्ते में खड़ा होता है, वह नहीं रुकती और नोरा का गॉर्ड उसे धक्का देकर अलग करता है , वीडियो में देखे👇


 📱 Nora ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्या डाला?
नोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अरबी में कुछ लिखा है,"Inna Lillahi wa Inna Ilayhi Raji'un"इसका मतलब होता है,हम सब अल्लाह के है और उसी के पास चले जाते है। स्टोरी और वायरल वीडियो को देखकर सभी चिंतित है,सभी अपना-अपना अंदाजा लगा रहे कोई कह रहा है किसी ने उनका दिल तोड़ दिया तो किसी का कहना है, कि शायद उनके किसी निजी का देहांत हुआ है।


क्या है रोने की वजह?
नोरा फतेही की रोने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है,उन्होंने अभी तक इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया है,लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके रोने की वजह उनके किसी करीबी का देहांत या कोई निजी समस्या हो सकती है! उनके चाहने वाले उनके लिए best wishes कर रहे है!


💬"आपके हिसाब से Nora की आंखों में ये आंसू किस वजह से हो सकते है? कमेंट में बताएं।"


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top