Urfi Javed और Nikita Luther ने जीते ₹70.लाख! लेकिन फैंस नाराज़ क्यों हो गए?

Mr.Dixit
0

 हमेशा अपने फैशन के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी और पोकर खिलाड़ी निकिता लूथर जिन्होंने ओटीटी पर चल रहे शो 'The Traitors India' का फिनाले जीत कर 70 लाख का इनाम अपने नाम किया है ,चलिए जानते है शो और कंटेस्टेंट से जुड़ी और बाते..

Urfi Javed और Nikita Luther की 70 लाख की जीत


🧠 गेम का फॉर्मेट क्या था?
The Traitors India’ एक Psychological Thriller Reality शो था, जिसमें कुछ खिलाड़ी “Innocents” और कुछ “Traitors”होते है। इनमें कुछ टास्ट होते है, उसी के आधार पर खिलाड़ियों को पॉइंट्स मिलते है और प्राइज बढ़ती और घटती है। ये एक माइंड गेम है!




🎭 शो में कौन-कौन था?
'The Traitors India' शो में टोटल 22 कंटेस्टेंट थे,इनमें बड़े बड़े यूट्यूबर और टीवी एक्ट्रेस शामिल थे , जैसे उर्फी जावेद, निकिता लूथर, पूरब झा, हर्ष बेनीवाल, सुधांशु पांडे ,हर्ष गुजराल ,रैपर रफ्तार और भी कई स्टार्स थे,और इसको ओटीटी पर रिलीज किया गया था इसके होस्ट बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर करण जौहर थे!




🏆 कैसे बनी Urfi और Nikita विजेता?
जैसा कि ये खेल दिमाग और दिल दोनों का था ,सब अपने अपने दिमाग से खेल रह थे,कुछ किसी के साथ इमोशन कनेक्शन बना रहे थे,कुछ अपना लॉजिक लगा रहे थे और कुछ मासूम बनकर सबको धोखा दे रहे थे,शो के आखिर में पांच कंटेस्टेंट बचे थे, उर्फी ने चुपके से हर्ष और पूरब की बाते सुनके Nikita के साथ मिलकर दोनों Traitors को eliminate कर दिया और अपने नाम करली 70 लाख की रकम! जीत का वीडियो देखे 👇 




फैंस नाराज़ क्यों हो गए?
'The Traitors India' शो 3 जुलाई को इसका फिनाले था,उर्फी और निकिता की जीत के बाद पूरब और हर्ष के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने कहा ये जीत की हकदार नहीं है, तो किसी ने कहा पूरब और हर्ष को जीतना चाहिए था, इसके बाद पूरब ने रिप्लाई देते हुए कहा सबने अच्छा खेला था सबने मेहनत की थी और उर्फी तू इंजॉय कर तू जीत की हकदार है। इसके बाद उर्फी ने क्या कहा पूरब के बारे में देखे 👇



अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो शेयर करें, और बताएं — क्या आप इन दोनों को जीत का हक़दार मानते हैं या नहीं? 💬👇




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top