यामिनी मल्होत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ही रहा है,यामिनी ऑरेंज ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है,कौन है,यामिनी मल्होत्रा और क्या है, इस वीडियो में खाश चलिए जानते है!
![]() |
Yamini Malhotra कौन हैं? वायरल वीडियो के बाद लोग हुए दीवाने |
🟣 Yamini Malhotra कौन हैं?
Yamini Malhotra टीवी एक्ट्रेस और मॉडल है,इन्होंने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी इंडस्ट्री से की थी, लेकिन इन्हें पहचान मिली टीवी शो ‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein’ में शिवानी चौहान के किरदार से वही यामिनी बिग बॉस 18 में भी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई,हालांकि उनका सफर बिग बॉस में ज्यादा दिन का नहीं रहा,लेकिन शो से उन्हें अलग पहचान मिली!
🎓 फिल्मों में आने से पहले क्या करती थीं Yamini Malhotra?
बहुत कम लोग जानते है , यामिनी मल्होत्रा फिल्मों में आने से पहले प्रोफेशनल डेंटिस्ट रह चुकी है,उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से डेंटल सर्जरी (BDS) की पढ़ाई की है, लेकिन वह बॉलीवुड से बहुत प्रभावित थी, और उनका सपना था टीवी में काम करने का तो वह अपने प्रोफेशन को छोड़कर बॉलीवुड में आ गई !
![]() |
Credit: instagram |
🔥 Yamini Malhotra के वायरल वीडियो में क्या है खास?