"सबकी निगाहें उसी पर थीं… जब उसने बेबी बंप के साथ ग्रैंड एंट्री ली!"

Mr.Dixit
0

 हाल ही में सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता ने अपना बर्थडे मुंबई में पूरी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया। वही सबसे ज़्यादा नजरों में रही अरबाज की पत्नी शूरा खान

Shura Khan ne baby bump ke saath party mein stylish entry li
Arpita Khan Birthday Celebration 

अर्पिता खान शर्मा ने अपना 36वां जन्मदिन बड़े ही शानदार अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। इस खाश मौके पर सलमान की पूरी फैमिली करीबी दोस्त और बड़े बड़े स्टार्ट भी शामिल हुए।सोशल मीडिया पर इस पार्टी के वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें पूरे परिवार की झलक देखने को मिल रही है। अर्पिता ने अपने घर पर इस पार्टी को होस्ट किया था। उन्होंने व्हाइट एलीगेंट ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वह सबसे अलग दिखी।



शूरा के बेबी बंप पर सबकी नजरें

अरबाज़ खान भी अपनी पत्नी शूरा के साथ जब पार्टी में पहुंचे तो सबकी नजरें शूरा के फ्लॉन्ट बेबी बंप पर थी। जिसे देखकर साफ पता चल रहा था कि खान परिवार में जल्द ही नए मेहमान की एंट्री होने वाली है। दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे, शूरा खान की प्रेग्नेंसी ग्लो ने कैमरों का फोकस उनपर बनाए रखा।



सलमान खान पहुंचे खास अंदाज़ में

सलमान अपनी बहन अर्पिता से बहुत प्यार करते है, वे हमेशा उनके खाश मौके पर उनके साथ होते है। इस खाश मौके पर भी जश्न में शामिल होने के लिए सलमान खान अपनी हमेशा की तरह टाइट सिक्योरिटी के साथ पार्टी में पहुंचे। और अपने स्वैग और स्टाइल में पैपराज़ी को पोज़ देते नजर आए।



अर्पिता और अरबाज़ का एक साथ जन्मदिन

आपको बता दे अर्पिता खान और उनके भाई अरबाज खान दोनों का जन्मदिन एक साथ ही आता है। तो दोनों ने इस बार एकसाथ पार्टी रखी जिसमें परिवार के साथ साथ दोनों के करीबी दोस्त भी शामिल हुए।



कौन-कौन पहुंचा पार्टी में?

Arpita Khan Birthday Celebration

पार्टी में कई बड़े स्टार्ट शामिल होने पहुंचे जैसे:सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल,सोनाली बेंद्रे,इलइश अग्निहोत्री, जेनिलिया देशमुख और भी कई बड़े स्टार्स कपल पार्टी की शोभा बढ़ाते नजर आए।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top