जिसे इंडस्ट्री ने 12 साल तक नज़रअंदाज़ किया, आज वही एक फिल्म के लेता है ₹6 करोड़!

Mr.Dixit
0

 Nawazuddin Siddiqui Net Worth: बॉलीवुड के शानदार और बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। एक छोटे से गांव से निकलकर कैसे बने करोड़ो के मालिक चलिए जानते हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नेट वर्थ, महंगे बंगले और लग्जरी कार कलेक्शन की पूरी कहानी
Nawazuddin siddiqui 


नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे कस्बे में हुआ था। वे एक किसान परिवार से आते है, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। लेकिन अपने एक्टिंग का जज्बा लेकिन दिल्ली आए नवाजुद्दीन ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखी और निकल पड़े मुंबई अपने सपनों की उड़ान भरने।




नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली फिल्म

मुंबई में आने के बाद उनका सफर और मुश्किलों से भर गया था, कई कई ऑडिशन देने के बाद भी कोई काम नहीं मिल रहा था, जेब खाली होने की वजह से उन्हें कई बार भूखे भी पड़ता था। लेकिन फिर उन्हें पहली फिल्म मिली सरफरोश’ (1999) में जिसमें उनका छोटा सा रोल था, उनके बाद उन्होंने बहुत से छोटे मोटे रोल किए लेकिन किसी ने उन्होंने नोटिक नहीं किया। आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी करनी पड़ी।


पहचान मिली 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से

नवाजुद्दीन ने बताया कि वह डिप्रेशन में चले गए थे, और 12 साल स्ट्रगल करने के बाद इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था। तब उनकी मां ने कहा था – “12 साल में तो कचरे के भी दिन बदल जाते है, तुम्हारे भी बदलेंगे।” इस बात ने उन्होंने मोटिवेट किया और मेहनत करने के लिए फिर उन्हें एक फिल्म मिली गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (2012) में से जिसमें नवाज ने साबित कर दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े है। और बन गए सीरियस एक्टिंग स्टार।

जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों में लीड काम करने का मौका मिला 'बदलापुर', 'मंटो', 'सेक्रेड गेम्स', 'ठाकरे', 'बाबूमोशाय बंदूकबाज', 'रात अकेली है' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया 



Nawazuddin Siddiqui की Net Worth कितनी है?

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज करोड़ो के मालिक है,उनकी हर महीने की कमाई ₹1 करोड़ से ज्यादा है और सालाना ₹12 करोड़ से ज्यादा कमाते है। उनकी कुल संपत्ति ₹200 करोड़ है।


एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं?

नवाज एक फिल्म करने के लिए ₹5 से ₹6 करोड़ चार्ज करते हैं, इसके अलावा इसके अलावा वो वेब सीरीज, विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते है। Zoom TV की रिपोर्ट के अनुसार, नवाज एक ब्रांड शूट के लिए ₹1 करोड़ तक चार्ज करते हैं।



नवाज का आलिशान बंगला

एक समय नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास खाने तक के लिए नहीं थे,लेकिन आज उनका मुंबई में एक शानदार बंगला है। जिसकी कीमत ₹12.8 करोड़ है। यह बंगला उन्होंने अपने गांव के घर से इंस्पिरेशन लेकर बनवाया है, सफेद संगमरमर से बना हुआ उनके इस बंगले का नाम "नवाब" है।


लग्जरी कारों का कलेक्शन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास Mercedes-Benz, BMW, SUVऔर Ford जैसी लग्जरी कारें हैं। 










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top