Saiyaara देखने पहुंचे लोग थिएटर में ही करने लगे ये हरकत, वीडियो हुआ वायरल!"

Mr.Dixit
0

 बॉलीवुड फिल्म Saiyaara ने रिलीज होने के पहले दिन ही अपना जलवा बिखेर दिया है। अहान पांडेय और अनीता पड्डा की पहली फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म देखने पहुंचे लोग थिएटर में क्या करने लगे चलिए आपको बताते है।

सैयारा फिल्म के पहले दिन थिएटर में दर्शकों ने किया डांस, वायरल वीडियो का सीन
Image source: instagram (YRF)


फिल्म निर्माता मोहित सुरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म अपने वीक के पहले दिन ही धमाल मचा रही है। फिल्म के सुपरहिट गाने “Saiyaara Re” और “Kya Tujhe Paya Hai”हर जगह सुनाई दे रहा है, सोशल मीडिया पर भी इन गानों पर जमकर रील बनाई जा रही है।



थिएटर में मच गया हंगामा

Saiyaara फिल्म और फिल्म के गाने लोगो को इतने पसंद आए कि,थिएटर में फिल्म देखने पहुंचे दर्शक अपने आप को झूमने से रोक ही नहीं पाए। थिएटर में जैसे ही फिल्म का गाना बजना शुरू हुआ वहां बैठे दर्शक अपनी सीटों से उठकर डांस करने लगे। और कुछ ने तो अपनी शर्ट तक उतार दी। ऐसा लग रहा है मानो कोई फिल्म नहीं कॉन्सर्ट चल रहा हो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

फिल्म का बजट और प्रॉफिट अनुमान

फिल्म सैयारा का कुल बजट करीब ₹45 करोड़ है। और फिल्म का रिस्पॉस पहले दिन ही जैसा देखने को मिल रहा है, उसे देखकर लगता है फिल्म अपना बजट पहले दिन ही रिकवर कर लेगी।



टिकट खिड़कियों पर लगी लंबी लाइनें 

फिल्म सैयारा ने एडवांस बुकिंग के मामले में सबको चौका दिया है।जहां छावा’ और ‘सिकंदर’ जैसी बड़ी फिल्मों ने भारी एडवांस बुकिंग की थी, उनको टक्कर देते हुए आगे बढ़ रही है।फिल्म के पहले दिन 3,80,847 टिकट बिक चुके हैं,जिससे एडवांस बुकिंग कमाई 12.49 करोड़ तक पहुंच गई है।



क्यों चला ‘Saiyaara’ का जादू?

फिल्म ‘Saiyaara’ मोहित सुरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म है, जो पहले आशिकी 2 जैसी सुपरहिट मूवी बना चुके है। वैसा ही इमोशन कनेक्शन और इस दिल में देखने को मिल रहा है।इसके साथ ही अहान पांडे और अनीता पड्डा की फ्रेश जोड़ी देखने को मिल रही हो जो दर्शकों के लिए एक्साइटिंग हैं। फिल्म के सभी गाने पहले ही हिट हो चुके थे, ओर सबसे बड़ी बात फिल्म से पहले दिन टिकट की कीमत बाकी फिल्मों से कम रखी जिससे यंगस्टर्स बड़ी संख्या में थिएटर पहुंचे।



क्या ‘Saiyaara’ 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बनेगी?

जिस तरह फिल्म का रिस्पॉस और दर्शकों का प्यार देखने को मिल रहा है,उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म Saiyaara 2025 की Top 5 Biggest Opening Films में जगह बना लेगी। 



2025 की टॉप 5 Biggest Opening फिल्म 

रैंक फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन
1 Chhaava ₹31.00 Cr
2 Sikandar ₹27.50 Cr
3 Housefull 5 ₹24.35 Cr
4 Saiyaara ₹21.25 Cr
5 Raid 2 ₹19.71 Cr


ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19 में कौन-कौन कंटेस्टेंट होंगे 2025 में? पूरी लिस्ट देखें!

ये भी पढ़ें:-फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे अक्षय, अचानक स्टेज पर कर दिया कुछ ऐसा कि सब हैरान रह गए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top