फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे अक्षय, अचानक स्टेज पर कर दिया कुछ ऐसा कि सब हैरान रह गए
Mr.Dixit
जुलाई 05, 2025
0
अक्षय कुमार अपने हाउसफुल 5 के प्रमोशन के लिए पुणे गये थे, अपनी पूरी स्टार कास्ट के साथ वहां उनके फैंस की भी भीड़ थी तभी उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जो किसी ने सोचा नहीं था!
हाउसफुल 5 की टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए पुणे पहुंची और जैसा कि आपको पता है,अक्षय कुमार का हसमुख अंदाज वहां उन्होंने 'फुगड़ी डांस' करना शुरू कर दिया उन्होंने फुगड़ी डांस अपने साथ के स्टार्स के साथ किया बल्कि वहां आए अपने फैंस को भी खूब नचाया!
क्या होता है फुगड़ी? फुगड़ी एक महाराष्ट्रीयन डांस है,जिसे किसी उत्सव और खुशियों के मौकों पर किया है,नीचे वीडियो में आप अक्षय कुमार का फुगड़ी देख सकते हो 👇
🎥 Housefull 5 में क्या खास है? हाउसफुल 5 एक मर्डर-मिस्ट्री कॉमेडी है, इस फिल्म में हाउसफुल 4 से भी ज्यादा मसाला है, अक्षय की कॉमेडी से तो सभी बाकिफ हैं, उनकी कॉमेडी टाइमिंग बहुत बढ़िया है,जब भी वह पर्दे पर कॉमेडी करते हैं,तो बो सबको हंसा-हंसा कर पागल कर देते है, और इससे भी खाश बात है फिल्म की स्टार्ट कास्ट.. फिल्म में कौन कौन है? हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख,नाना पाटेकर ,संजय दत्त,सोनम बाजवा, फ़रदीन खान, नरगिश फाखरी , जैकलीन, और बॉबी देओल जैसे बड़े स्टार्ट शामिल है ,वही फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है ,फिल्म एक बड़ी हिट साबित हो सकती है क्यों जानिए.. क्यों बड़ी हिट हो सकती है? फिल्म के बड़ी हिट होने का कारण फिल्म की दमदार स्टार्ट कास्ट के साथ-साथ फिल्म की कहानी और फिल्म के हिट गाने भी है,जो इन दिनों सभी की जुबान पर है ,लाल पारी,दिल ये नादान,और क़यामत, ये रहा लाल पारी सॉन्ग का वीडियो👇 फिल्म 6 जुलाई को रिलीज होगी तो जाए अपने पास के सिनेमाघरों में और फिल्म को देखे. नीचे Comment में बताओ आपको फिल्म का सॉन्ग और अक्षय का फुगड़ी कैसा लगा. ये भी पढ़ें :-Shahid Kapoor की Deva Movie का First Look आया सामने – क्या बनेगी 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म? ये भी पढ़ें :-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3: हिट होगी या फ्लॉप? जानिए अब तक का हाल
नमस्ते! मेरा नाम सुमित है, मैं एक कंटेंट राइटर हूं,और मैं बॉलीवुड की दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट और दिलचस्प खबरें आप तक पहुंचाता हूं। फिल्मों, सितारों और मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट को मैं अपने अंदाज़ में आपके सामने लाने की कोशिश करता हूं। अगर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए SEO फ्रेंडली और यूनिक आर्टिकल्स की ज़रूरत हो, तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मैं आपके लिए आपके टॉपिक के अनुसार प्रोफेशनल कंटेंट तैयार कर सकता हूं। E-mail: panditsumit654@gmail.com