"क्या Yo Yo Honey Singh हो गए हैं पागल? एक ही एल्बम में 51 गाने डालकर म्यूजिक वर्ल्ड में मचाने वाले हैं भूचाल!"
Mr.Dixit
जुलाई 21, 2025
0
Yo Yo Honey Singh भारत के पॉपुलर रैपर्स में से एक है,जिनके गाने हमेशा सुर्खियों में रहते है। और दुनिया उनके गानों की दीवानी है। लेकिन इस बार क्या ऐसा करने वाले है ,जिसे देखकर सब हनी सिंह को पागल बोल रहे है, चलिए जानते है।
हनी सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए है, वह हमेशा ही कुछ न कुछ नया एक्सपेरिमेंट करते रहते है अपने गानों के साथ। और कई इंटरव्यूज मै भी उन्हें बोलते हुए सुना है कि वह जल्द ही कुछ बड़ा कुछ अलग करेंगे,लेकिन इस बार Honey Singh ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से क्लियर कर दिया है,कि वह म्यूजिक इंडस्ट्री में तूफान लाने वाले
म्यूजिक वर्ल्ड में मचाने वाले हैं भूचाल!
जी हां अपने बिल्कुल सही पड़ा हनी सिंह एक ही एल्बम में 51 गाने से रिलीज करने वाले है।उनकी अगली एल्बम “51 Glorious Days” जल्द आने वाली है जिसमें एक साथ 51 गाने शामिल होंगे! जिसकी पुष्टि उन्हें अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर की है।
क्या है खास “51 Glorious Days” एल्बम में?
इसके खास होने की वजह है कि ये सभी 51 ट्रैक्स एक ही दिन में रिलीज होंगे। ये बॉलीवुड इंटस्ट्री में अभी तक किसी भी सिंगर या रैपर ने नहीं कर पाया है। और हर तरह के गाने इस एल्बम में शामिल होंगे Party song, Breakup song और Spiritual song हर तरह की वाइव देखने को मिलेगी।
हनी सिंह की वापसी?
बीते कुछ सालों में हनी सिंह अपनी खराब हेल्थ और पर्सनल लाइफ के चलते बॉलीवुड से गायब हो गए थे। लेकिन फिर उन्होंने वापसी की "Makhna, गाने के साथ और हिट पर हिट देते गए। लेकिन अब वह जो करने वाले है वो तो किसी ने सोचा भी नहीं था। ये म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक नया बेंचमार्क होगा। और फैंस के लिए ये एक नया अनुभव होगा, एक ही दिन में 51 अलग-अलग ट्रैक के गाने सुनने को मिलेंगे।
कब और कहां होगा रिलीज?
Honey singh ने अभी इसकी कोई तारीख रिवील नहीं की है। उन्होंने कहा है “Stay Tuned”, इसका मतलब है कि जल्द ही एल्बम को लेकर बड़ा ऐलान होगा। अब देखना ये है,कि ये एल्बम सच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाती है या नहीं।
नमस्ते! मेरा नाम सुमित है, मैं एक कंटेंट राइटर हूं,और मैं बॉलीवुड की दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट और दिलचस्प खबरें आप तक पहुंचाता हूं। फिल्मों, सितारों और मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट को मैं अपने अंदाज़ में आपके सामने लाने की कोशिश करता हूं। अगर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए SEO फ्रेंडली और यूनिक आर्टिकल्स की ज़रूरत हो, तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मैं आपके लिए आपके टॉपिक के अनुसार प्रोफेशनल कंटेंट तैयार कर सकता हूं। E-mail: panditsumit654@gmail.com