58 की उम्र में ₹90 करोड़ के कर्ज़ में डूबे, 82 की उम्र में बने ₹3,400 करोड़ के मालिक – अमिताभ बच्चन की कहानी आपको हिला देगी!

Mr.Dixit
0

हर हार के पीछे एक जीत छुपी होती है,ये तो हम सबसे सुनी है। इसे सच करके दिखाया सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 58 की उम्र में ₹90 करोड़ के कर्ज में क्यों डूबे थे और कैसे बनाया ₹3400 करोड़ का सम्राज्य।

58 की उम्र में कर्ज़ में डूबे, 82 की उम्र में बने ₹3400 करोड़ के मालिक – अमिताभ बच्चन की प्रेरणादायक कहानी

कैसे टूटा सुपरस्टार पर कर्ज़ का पहाड़
अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक में बॉलीवुड पर अपनी बड़ी छाप छोड़ दी थी। "जंजीर" 'शोले' और 'दीवार' जैसे सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें महानायक बना दिया। फिर साल आया सन् 1992 उनकी फिल्में चलना बन्द हो गई और वह 5 साल फिल्मों से दूर रहे। इसी बीच उन्होंने अपनी एक कंपनी स्टार्ट की ABCL (Amitabh Bachchan Corporation Ltd.) जो घाटे में चली गई और उन्हें भारी नुकसान हुआ, और अमिताभ बच्चन के ऊपर ₹90 करोड़ का कर्ज हो गया उनके ऊपर 55 से ज्यादा कानूनी केश दर्ज हुए, काम मिलना बंद हो गया और वह दिवालिया हो गए।



धीरूबाई अंबानी मदद के लिए आगे आये
जब अमिताभ बच्चन पुरी तरह दिवालिया हो गए थे,तब एक दिन ये बात पता चली धीरूभाई अंबानी को तो वह उनकी मदद के लिए आगे आए। और उन्होंने उसकी मदद करनी चाही,पर अमिताभ बच्चन ने उनसे एक भी रूपये की मदद लेने से मना कर दिया। क्योंकि उन्हें खुद पर और अपनी काबिलियत पर भरोसा था। वीडियो में आप देख सकते हो अमिताभ बच्चन ने धीरूभाई के बारे में क्या कहा है👇


यश चोपड़ा ने थाम लिया हाथ 
 जब अमिताभ बच्चन का सबसे बुरा समय चल रहा था, उनके पास कुछ काम नहीं था। ये बात धीरूभाई अंबानी को पता चलीं तो वह उनकी मदद करने के लिए आगे आये,पर अमिताभ बच्चन ने उनसे एक भी रूपये की मदद लेने से मना कर दिया। उन्हें खुद पर भरोसा था, फिर एक दिन वह यश चोपड़ा के पास गये, और उनसे जाकर कहा मेरे पास काम नहीं है मुझे काम चाहिए। तब यश चोपड़ा ने उन्हें मौका दिया सन् 2000 में बनीं फिल्म "Mohabbatein" में फिल्म सुपरहिट रही और अमिताभ बच्चन को एक नई पहचान मिली।



जब खुद को फिर से खड़ा करने की ठानी
अपने मुश्किल समय में भी अमिताभ बच्चन ने कभी हार नहीं मानी उनकी फिल्म Mohabbatein के हिट होने के बाद उन्होंने दर्शकों और फिल्मकारों का फिरसे दिल जीत लिया। जिसके बाद उन्हें सोनी टीवी पर रियलिटी शो ऑफर हुआ "कौन बनेगा करोड़पति" जिसके बाद उनकी किस्मत पूरी तरह बदल गई। फिर उन्होंने लगातार फिल्मे और ब्रांड एंडोर्समेंट किए,और 82 की उम्र होने के बाद भी वह अपने काम के लिए आज भी डेडिकेट है। और अपने विश्वास और कड़ी मेहनत के दम पर ₹3400 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक बन गए है।

Credit: instagram

दौलत और इज्जत की वापसी
आज अमिताभ बच्चन के पास ₹3400 करोड़ की संपत्ति के मलिक है। मुंबई में दो आलीशान बंगलों प्रतीक्षा’ और ‘जलसा’ के साथ दुबई और पेरिस में कई प्रॉपर्टीज और लग्जरी गाड़ियों का बड़ा कलेक्शन है। और आज उन्हें पूरी दुनिया प्यार और इज्जत करती है।


हर किसी के लिए प्रेरणा
अमिताभ बच्चन की यह कहानी हमें सीखती है, हालात कैसे भी क्यों न हो अगर अपने आप पर भरोसा और धैर्य हो तो एक दिन आप जरुर सफल होंगे..
आप गिर सकते हैं, लेकिन अगर उठने की हिम्मत है – तो जीत आपकी होगी।" – अमिताभ बच्चन


🙌 संघर्ष से सफलता तक – अमिताभ बच्चन की ये कहानी आपको कैसी लगी?
कमेंट में ज़रूर बताइए, आपका फीडबैक हमारे लिए बेहद कीमती है!




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top