"11 साल की पलक तिवारी ने मंच पर बहाए आंसू, सलमान ने यूं संभाला – देखिए अनदेखा वीडियो"

Mr.Dixit
0

 पलक तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही है। और सलमान खान को उन्हें चुप कराना करना पड़ा क्या थी इसके पीछे की वजह चलिए जानते हैं!

बिग बॉस 4 के मंच पर रोती हुई पलक तिवारी और सलमान खान का इमोशनल पल

पलक तिवारी का रोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो तब का है। जब वह केवल 11 साल की थी, और बिग बॉस 4 में वे अपनी मां के फिनाले जीतने की ख़ुशी में रोने लगी!



पलक तिवारी किसकी बेटी है?
पलक तिवारी मशहूर टीवी एक्ट्रेस स्वेता तिवारी की बेटी है,स्वेता तिवारी बिग बॉस 4 की कंटेस्टेंट थी,जब उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की तो पलक तिवारी अपने खुशी के आंसु नहीं रोक पाई और रोने लगी तभी सलमान खान ने उनके आंसु पूछकर उन्हें चुप कराया! वीडियो देखे👇

पलक तिवारी अब क्या कर रही हैं?
पलक तिवारी जो कभी बिग बॉस 4 में अपनी मां स्वेता तिवारी को जीतते हुए देखने आई थी, आज वह खुद एक बड़ी स्टार बन गई है।उनका मशहूर गाना बिजली-बिजली से उन्हें बड़ी पहचान मिली और उनकी अदा और डांस ने लोगों का दिल जीत लिया। इस गाने में उनके साथ मशहूर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू थे!

बॉलीवुड में पहली फिल्म
इसके बाद उन्हें मौका मिला सलमान खान के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' में काम करने का वहां से भी इन्हें खूब प्रशंसा मिली दर्शकों ने खूब पसंद है ,जिसके बाद उन्हें अलग पहचान मिली अब वे लगातार काम कर रही है ये फिल्म उनके करियर के लिए एक अच्छी शुरुआत है!



सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
पलक ने सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान में काम करने का अपना अनुभव साझा किया। वह कहती है सलमान खान के साथ काम करना मेरे लिए एक सपने के जैसा था, मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट और गाइड किया। पलक कहती है सलमान का व्यवहार सेट पर सबके साथ बराबरी का रहा है,उन्होंने कभी किसी को छोटा नहीं समझा!



अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
पलक जल्द ही एक साउथ इंडियन फिल्म में भी नजर आ सकती है,इसके अलावा वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो और ओटीटी प्लेटफार्म पर भी वह आपको जल्दी ही देखने को मिल सकती है!



फैशन और ग्लैमर की दुनिया में छाई पलक
पलक फिल्म और म्यूजिक के अलावा ब्रांड शू्ट्स का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं उनके लुक्स और क्लोथिंग स्टाइल भी वायरल होते रहते है। कई बड़ी मैग्जींस भी उनके साथ काम कर चुकी है,इसके साथ वह इंस्टाग्राम पर भी active रहती है उनके इंस्टाग्राम पर 4मिलियन से ज्यादा चाहने वाले है!




आपको पलक तिवारी की क्यों पसंद है? कमेंट में ज़रूर बताएं और पोस्ट को शेयर करना ना भूलें!


ये भी पढ़ें:-Yamini Malhotra कौन हैं? वायरल वीडियो के बाद लोग हुए दीवाने, जानिए पूरी सच्चाई !

ये भी पढ़ें:-तमन्ना से ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा को मिला नया प्यार? फातिमा सना शेख संग बढ़ी नजदीकियां!





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Copyright (c) 2025 LatestBollywoodAdda All Rights Reserved

To Top